![Shaurya News India](backend/newsphotos/1655975798-download (6).jpg)
गुजरातः वडोदरा में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. जहा एक युवक ने अपनी ही बहन की चाकू गोदकर हत्या कर दी और माँ को भी घायल कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक आरोपी वडोदरा के एक कॉलेज में फोरेंसिक विज्ञान का छात्र है. जो की कुछ दिन पहले ही अस्पताल में जांच के बाद घर आया था बताया जा रहा है की आरोपी की दिमागी हालत ठीक नहीं है.
पुलिस इंस्पेक्टर बीएन गोहिल ने बताया है कि यह घटना 18 जून की है. आरोपी ने पहले माँ पर हमला कर उन्हे घायल कर दिया था जिसके बाद उसने अपनी बहन को जमीन पर धकेला और फिर उसे कई बार धारदार चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट- श्वेता सिंह