![Shaurya News India](backend/newsphotos/1674786609-20230127_080156.jpg)
Agra: भगवान बुद्ध वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में बौद्ध विहार खतैना लोहा मंडी आगरा में 74वां वहां गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में राष्ट्रवादी नागरिकों ने संयुक्त रूप से बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए मिष्ठान वितरण कर रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में गोपाल सिंह चाहर आगरा महानगर अध्यक्ष अपना दल एस एंव पूर्व चिकित्सा मंच उत्तर प्रदेश सरकार एवं बीजेपी नेता रामबाबू हरित संयुक्त रुप से रहे
अपने सम्बोधन कार्यक्रम में गोपाल सिंह चाहर ने कहा आज हमारा देश गणतंत्र दिवस गणराज्य के रूप में सफलता पूर्वक मना रहा है
इस अवसर पर संविधान निर्माता एवं भारत रत्न से सम्मानित डा भीमराव अम्बेडकर जी को स्मरण करते हुए
उनका आभार जताते हुए कहा संविधान में भारतीय लोकतंत्र की नींव रखते हुए.
1935 के भारतीय अधिनियम को रद्द कर डा भीमराव अम्बेडकर जी ने भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को राष्ट्र के लिए समर्पित किया तथा राजशाही प्रथा पर रोक लगाकर लोकतंत्र की बहाली के लिए संवैधानिकता के आधार पर देश में राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मंत्री चुनाव प्रक्रिया को मजबूत बनाते हुए
समाज के शोषितों पीडितो वंचितों अशिक्षितो को आत्म निर्भरता के प्रति आत्म विश्वास पैदा किया तथा महानगर अध्यक्ष गोपाल सिंह चाहर ने उपस्थित जनमानस को संकल्प दिलाया.
आज से राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए आज से शराब का सेवन बंद करेंगे हम सभी शिक्षित संस्कारित सु संगठित रहकर अपने जीवन स्तर को व्यापक रूप से ऊपर ले जायेंगे.
डा रामबाबू हरित पूर्व चिकित्सा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने सम्बोधन में कहा गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर हमें देश की अंखडता के लिए जाति पंथ धर्म को भुलाकर एकजुटता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहकर देश की तरक्की के लिए काम करते रहना है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भगवान बुद्ध वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों के अलावा अपना दल एस के सोनू कश्यप महानगर सचिव विजय कुमार शर्मा महानगर उपाध्यक्ष विनय राय महासचिव राजेश जैन अल्प संख्यक अध्यक्ष हीरालाल अंडेवाले खूबचंद जाटव आकाश जाटव भोला बघेल मुलायम सिंह आदि रहे