Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी : गुरुवार को बीजेपी नेता के अवैध निर्माण को लेकर दो दिन पहले ही वरुणा एनक्लेव सोसायटी की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद जिलाधिकारी और वीडीए वीसी ने मामले की जांच शुरू की थी. आबादी की जमीन पर अवैध निर्माण की पुष्टि पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.



इस दौरान एनक्लेव में भारी फोर्स की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.

बता दें, बीजेपी नेता के अवैध निर्माण को लेकर दो दिन पहले ही वरुणा एनक्लेव सोसायटी की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. जिलाधिकारी और वीडीए वीसी ने मामले की जांच शुरू की थी। आबादी की जमीन पर अवैध निर्माण की पुष्टि पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस दौरान भाजपा नेता ने इसे राजनीतिक विरोध बताया था।

लोगों ने लगाए योगी जिंदाबाद के नारे

मौके पर मौजूद लोगों ने योगी सरकार जिंदाबाद, जिलाधिकारी जिंदाबाद, पुलिस आयुक्त जिंदाबाद, वीडीए जिंदाबाद के नारे लगाये गए और मिठाई बांटी.

इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं ने कहा आज हम लोगों को रक्षा बंधन का असली उपहार मिल गया. पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस सदैव पीड़ितों के साथ खड़ी रहेगी और किसी भी तरह की दिक्कत और परेशानी होने पर पीड़ित पुलिस से संपर्क कर सकते हैं.

 

रिपोर्ट- अनंत कुमार

इस खबर को शेयर करें: