Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर थाना अध्यक्ष चितईपुर के कुशल निर्देशन में चितईपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0ं11/2023 धारा 457/380 आईपीसी थाना चितईपुर वाराणसी से संबंधित वांछित अज्ञात अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया।

संक्षिप्त 14 जनवरी को शादी मुकदमा रजनीश कुमार पुत्र छेदीलाल नि0 नवाबपुरा मैदागिन k57/113-1 थाना चौक वाराणसी मो0नं0 9793 13 46 49 द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा वादी की चितईपुर बाजार स्थित सद्गुरु अलंकार नमक ज्वेलरी की दुकान से चांदी के जेवरात व 25000 रुपया नगद चोरी कर लेने के संबंध में पंजीकृत कराया गया था। जिस पर हर्ष हस्वं उच्च अधिकारी गण के थानाध्यक्ष द्वारा अपने कुशल निर्देशन में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अज्ञात अभियुक्त गण द्वारा उर्फ बादल पुत्र शोभाराम निवासी बलरामपुर मिल्किया बाना निगोही जनपद शाहजहांपुर उम्र 24 वर्ष, कालिया पुत्र कोमल निवासी ग्राम मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर उम्र 30 वर्ष, लालू पुत्र पवन उर्फ़ गोपाल निवासी ईसापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर उम्र 22 वर्ष वह गंगा सिंह पुत्र रसिया बलरामपुर मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर उम्र 30 वर्ष को मालवीय नगर सुसुवाही आइडियल स्कूल के आगे खाली मैदान के पास से गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया बरामद माल के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व हम पांचों लोग मिलकर दानगंज, मलहिया वह चितईपुर बाजार में ज्वेलरी की दुकानों व मकान की दीवारों में से लगाकर चोरी किए थे। तत्पश्चात प्र0नि0 चोलापुर प्र0नि0 लंका से वार्तालाप किया गया तो जानकारी हुई कि थाना चोलापुर पर जिस के संबंध में सु0अ0स013/2023 धारा 380/411 आईपीसी व मु0अ0स014/2023 धारा 457/380/411 आईपीसी थाना चोलापुर कमि0 वाराणसी व थाना लंका पर मु0अ0स009/2023 धारा 380/411 आईपीसी थाना लंका कमि0 वाराणसी पंजीकृत है जिस पर प्रा0नि0 चोलापुर व प्र0नि0 लंका को आवश्यक कार्यवाही अवगत कराया गया। उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना चितईपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: