Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चकिया /चंदौलीः चंदौली जिले के शहाबगंज थाना अन्तर्गत ग्राम परासी खुर्द में क्षेत्र में 35 वर्षीय युवक का एक जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त थाना शहाबगंज अन्तर्गत ग्राम परासी खुर्द निवासी वीरेंद्र बनवासी पुत्र स्व रामजनम बनवासी नामक व्यक्ति के रूप में हुई है.

मृतक की पत्नी ने गांव के ही चौथी नामक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया. उसने बताया साम में चौथी आया और साथ में लेकर कही चला गया रात बारह बजे के आस- पास अधमरा हालात में दरवाजे के बाहर फेककर भाग गया.

मृतक के दो लड़के तीन लड़कियां है जिनका नाम क्रमश निशा उम्र 7 वर्ष,  खुशी उम्र 5 वर्ष चिंटू उम्र 2 वर्ष आनंद मोदी वर्ष है. पुलिस ने कहा पीएम के उपरांत ही सब मामला साफ होगा. मामले को संज्ञान में लेकर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है.
रिपोर्ट- मो तसलीम

इस खबर को शेयर करें: