![Shaurya News India](backend/newsphotos/1661249958-WhatsApp Image 2022-08-23 at 3.22.44 AM.jpeg)
वाराणसीः लंका में छात्रा को अश्लील वीडियो दिखाने का मामला सामने आया है. पुरा मामला लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट इलाके में स्थित कान्वेंट स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा को बस चालक अश्लील वीडियो दिखाया करता था. जिसकी शिकायत छात्रा ने अपने पिता से की. पिता की तहरीर पर बस चालक अमित कुमार को लंका पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने छेड़खानी और पास्को एक्ट के तहत रविवार को मुकदमा दर्ज किया था.
आपको बता दें कि आरोपी अमित गाजीपुर का रहना वाला है. रामनगर इलाके में किराये के मकान में रहता था. वह कई साल से सामनेघाट स्कूल में बस चलाता था. बताया जा रहा है कि छात्रा रामनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. सब बच्चों को छोड़ने के बाद आखिरी में छात्रा को घर छोड़ने जाते समय कई दिनों से उसे अश्लील वीडीयो दिखाता था. छात्रा ने शनिवार को घर जाकर चालक की हरकतों की शिकायत पिता से की. इसके बाद पिता ने पुलिस से शिकायत की. सोमवार को नगवा चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह आरोपी ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.