![Shaurya News India](backend/newsphotos/1660234764-20220811_215229.jpg)
वाराणसी: रक्षाबंधन त्योहार पर महिलाओं के लिए बस सेवा 24 घंटे के लिए फ्री किया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ए डिसीजन लिया गया है कि महिलाओं को सफेद करने के लिए 11 तारीख रात 12:00 बजे से लेकर 12 तारीख रात 12:00 बजे तक सेवा फ्री रहेगी. जिससे महिलाओं को अपने मायके जाने में किसी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े.
स्टेशन के वरिष्ठ प्रभारी आरके राय ने बताया है कि शासन का आदेश है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को फ्री सर्विस 24 घंटे के लिए देनी है.
यह सर्विस वाराणसी कैंट बस स्टेशन से आजमगढ़ मिर्जापुर जौनपुर चंदौली सोनभद्र झांसी कानपुर आगरा भदोही इत्यादि क्षेत्रों में ब से वाराणसी से रवाना की जाती है इन रूटों पर महिलाओं के लिए 24 घंटे के लिए निशुल्क सेवा रहेगी.