वाराणसीः मड़ुआडीह थाना के शिवदासपुर क्षेत्र के तारकेश्वर नगर निवासी इलेक्ट्रानिक उत्पाद के होलसेल कारोबारी दो सगे भाइयों को इनदिनों रंगदारी के लिए लगातार धमकी मिल रही है. रुपये न देने पर उन्हें व परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है. कारोबारियों के अनुसार छह मई से अज्ञात नंबर से फोन आ रहे हैं. फोन करने वाला कहता है कि सेंट्रल जेल से बोल रहा हूं, दो करोड़ रुपये चाहिए. दो करोड़ रुपये नहीं मिले तो दोनों भाइयों के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या कर दी जाएगी.
पहले कारोबारियों ने फोन काल्स को हल्के में लिया, लेकिन जब लगातार फोन आने लगा तो दोनों भाई और उनके परिजन भयभीत हो गए. उन्होंने मड़ुआडीह थाने की पुलिस से शिकायत कर जानमाल की सुरक्षा मांगी है. पुलिस की जांच के अनुसार धमकी भरी काल सेंट्रल जेल से नहीं की गई. यह काल समीप के ही क्षेत्रों से की गयी है. काल करने के बाद बदमाश मोबाइल को स्विच आफ कर दे रहा है. काल करने वाला लोकेशन बदल रहा है. पुलिस कारोबारी भाइयों के पुराने विवाद और रंजिश का भी पता लगा रही है. एसओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, पुलिस टीमें लगी हुई हैं. फोन कर धमकी देने वाला जल्दी पकड़ा जाएगा. पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मंडुआडीह थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला