Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डीडीयू नगर । सड़क सुरक्षा माह 19 मई से 18 जून 2022 के मद्देनजर दिन मंगलवार को यातायात प्रभारी श्याम यादव के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया सहित नगर में चलने वाले सवारी वाहनों को पंपलेट बांटकर जागरूक किया गया और यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया. बताया गया कि पैदल चलने वाले नागरिक सड़क पर हमेशा बायीं ओर चलें,स्टॉप लाइन पर रुके व ज़ेब्रा क्रॉसिंग से ही सड़क पार करें,स्कूली बच्चे निर्धारित बस स्टॉप से ही चढ़े व उतरें, उतरने के बाद दोनों तरफ देखकर सावधानी से आगे बढ़े. 
वहीं वाहन चालकों को बताया गया कि सिग्नल पर लाल बत्ती देखकर रुके व हरी बत्ती देखकर सड़क पार करें, दो पहिया वाहन चालक एवं सवारी वाहन चालक हेलमेट आवश्यक पहने, चौपहिया वाहन चालक व सवारी सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, शराब पीकर वाहन ना चलाएं, ओवर स्पीडिंग ना करें, सड़क पर स्टंट ना करें, गलत लाइन में ना चले, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें, सड़क पर ना दौड़े, चलती बस में ना चढ़े, बस में ना खेले और ना खिड़की से बाहर सिर निकाले, घायलों को अस्पताल पहुंचाए और जिम्मेदार नागरिक बने. किसी प्रकार की घटना दुर्घटना की सूचना इमरजेंसी नंबर 112 व 108 पर तुरंत दें.

रिपोर्ट- श्वेता सिंंह

इस खबर को शेयर करें: