अयोध्याः उदया पब्लिक स्कूल के मैथ्स ग्रुप के आदित्य केवलानी वह स्तुति गुप्ता ने 96.6% अंकों के साथ बने उदया के टॉपर फैजाबाद जिले में सीबीएसई से संबंधित विद्यालयों में इंटर की परीक्षा में उदया पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. उदया पब्लिक स्कूल के 8 बच्चों ने 95% से अधिक अंक एवं 41 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया है. टॉप 10 स्टूडेंट में आदित्य केवलानी ,स्तुति गुप्ता, अंजली, आदित्य राज ,काव्या सिंह, दीपक मनवाणी ,सुभाष, कृष्ण नाथ ,अनुभव सिंह, देवांशु यादव, वंशिका, स्नेहा, इत्यादि बच्चों ने अपनी अपनी मेहनत के अनुसार अपने और अपने माता-पिताओं का नाम रोशन किया.