Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

 

वाराणसी के सबसे चर्चित आईआईटी बीएचयू गैंगरेप केस में आज चौथा गवाह पेश होगा। कोर्ट ने लंका थाने के CCTNS में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश यादव को कोर्ट में तलब किया है। इससे पहले आरोपियों के खिलाफ छात्रा की तहरीर पर केस दर्ज करने वाले लंका थाने के मुंशी की गवाही पूरी हो चुकी है।


पिछली तारीख पर ही कोर्ट ने पीड़िता की एफआईआर लिखने वाले मुंशी को तलब किया था जिससे वकीलों ने जिरह की थी। मुंशी कोर्ट में चार्जशीट और थाना जीडी की कॉपी लेकर पेश हुआ और पीड़िता के आने और केस लिखने का समय बताया। छात्रा की जुबानी दास्तां और उस रात हालात भी बयां किए।


आज पेश होने वाला सिपाही कोर्ट को छात्रा के टाइप अप्लीकेशन और चार्जशीट में शामिल की गई एफआईआर कॉपी का सत्यापन करेगा। कोर्ट के सामने तहरीर, चार्जशीट और प्रिंटआउट की सत्यता बताएगा। गवाह सिपाही के बयान के आधार पर अभियोजन के अलावा बचाव पक्ष के वकील तहरीर के मूल्यांकन, साक्ष्यों की समीक्षा और तर्कों के प्रस्तुत करने पर जिरह करेंगे।
बता दें कि

केस में अनवरत गवाही के बाद ट्रायल तेज हो गया है। कोर्ट में अब तक पीड़िता समेत दो डॉक्टरों और मुंशी दुर्गेश सरोज फास्ट की ट्रैक कोर्ट में गवाही हो चुकी है। वहीं, जज ने तीनों आरोपियों को भी कोर्ट में हाजिर रहने का समन दिया है।

 

इस खबर को शेयर करें: