वाराणसीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को वाराणसी पहुंच गए हैं. सीएम का हेलीकॉप्टर पड़ाव में बने हेलीपैड पर उतरा. मुख्यमंत्री आज और कल वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
सीएम सबसे पहले पड़ाव में अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद अस्सी घाट पहुंचेगे. यहां से सीएम खोजवां स्थित रामकमल दास के आश्रम में स्वामी रामानंदाचार्य जयंती कार्यक्रम में भाग लेंगे. सीएम योगी शाम को श्री काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे, जहां वे संगीत कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री रविदास घाट पर गंगा बिलास क्रुज के शुभारंभ समारोह में भाग लेंगे. शुभारंभ के बाद सीएम बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे वहां और वहां से गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी