वाराणसीः संपूर्णानंद में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि कांग्रेस देश को बांटने का काम कर रही है. वहीं राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए सीएम ने कहा कि गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ा वर्ग का कोई बेटा अगर देश के सर्वोच्च पद पर जाता है तो कांग्रेस और उनके नेताओं को फूटी आंख नहीं सुहाता है.
कांग्रेस ने हमेशा देश को बांटने की राजनीति की है अपने राजनीतिक फायदे के लिए कांग्रेस ने नक्सलवाद और आतंकवाद को बढ़ावा दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की देश ने देखा है कि कल किस तरह से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने संसदीय मर्यादा को ताक पर रखते हुए दलित, पिछड़े और वंचितों के खिलाफ बयान दिया है जो गलत है. कांग्रेस को गरीब, दलित और वंचितों एवं पिछड़ों के अपमान पर देश से माफी मांगनी चाहिए.
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी