Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपरान्ह भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ पहुंचे. यहां बुद्धा थीम पार्क में आयोजित सद्भावना समारोह का मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया. समारोह में मुख्यमंत्री ने काशी की भव्यता पर आधारित दो पुस्तकों का लोकार्पण भी किया.
पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित डॉ भरत बराई द्वारा लिखित पुस्तक मोदी 20: ड्रीम्स डिलीवरी अंग्रेजी संस्करण एवं सतनाम सिंह चीफ फेडरल एनआइडी फाउंडेशन की ओर से प्रकाशित पुस्तक हार्टफेल्ट दी लिगेसी आफ फेथ शामिल है.


बाबा कालभैरव के दरबार में लगाए हाजिरी


मुख्यमंत्री ने समारोह में आये मठों के महंत और प्रबुद्धजनों से संवाद के बाद बाबा कालभैरव के दरबार में भी विधिवत हाजिरी लगाई. सीएम ने मंत्रोच्चार के बीच बाबा कालभैरव की आरती भी की. इसके बाद मुख्यमंत्री श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। दरबार में विधि-विधान से पूजन अर्चन के बाद वापस सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री राजधानी लखनऊ लौट गए.


मुख्यमंत्री का काशी में ये 101वां दौरा रहा


इसके पहले मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन मैदान में उतरे. यहां उनके सहयोगी मंत्रियों, विधायकों के साथ प्रशासनिक अफसरों ने अगवानी की. इसके बाद मुख्यमंत्री मोदी सीधे सड़क पार्क से सारनाथ बुद्धा थीम पार्क में आयोजित सद्भावना समारोह में पहुंचे. मुख्यमंत्री का काशी में ये 101वां दौरा रहा। मुख्यमंत्री अपने दोनों कार्यकाल में अब तक 90 बार बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार आ चुके हैं.

रिपोर्ट- अनंत कुमार

इस खबर को शेयर करें: