![Shaurya News India](backend/newsphotos/1681812717-WhatsApp Image 2023-04-18 at 1.35.08 AM.jpeg)
उत्तर प्रदेशः सीएम योगी ने कहा कि जो माफिया पहले संकट थे, वो अब खुद संकट में है. हमारी सरकार में यूपी में एक बार भी कर्फ्यू नहीं लगा है. अब किसी जनपद के नाम से डर नहीं है. यूपी अब विकास के लिए जाना जाता है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि यूपी में अब दंगे नहीं होते. यूपी में अब कानून का राज है. अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता है, उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है.
सीएम योगी ने कहा कि जो माफिया पहले संकट थे, वो अब खुद संकट में है. हमारी सरकार में यूपी में एक बार भी कर्फ्यू नहीं लगा है. अब किसी जनपद के नाम से डर नहीं है. यूपी अब विकास के लिए जाना जाता है। पहले यूपी की कानून व्यवस्था खराब थी. लोक भवन में पीएम मित्र योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के सामने एमओयू साइन हुआ.
रिपोर्ट- रिम्मी कौर