उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों मुहर्रम और रक्षाबंधन के मद्देनजर मंगलवार को तैयारियों की समीक्षा की और जनहित में श्रद्धालुओं को आवश्यक दिशा-निर्देश और सुविधाएं प्रदान कीं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों की तैयारियों की समीक्षा की और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किये।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, यूपी सीएम ने जनता को आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून-व्यवस्था के मामले में संवेदनशील रहने की सलाह दी। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया की 'श्रावण का पवित्र महीना 4 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस साल अधिमास के कारण श्रावण महीना दो महीने का है। इस अवधि के दौरान श्रावणी शिवरात्रि, नागपंचमी और रक्षाबंधन के त्योहार मनाए जाएंगे। इस दौरान सोमवार की पूजा का भी विशेष महत्व है। इससे पहले 29 जून को बकरीद मनाई गई। साफ है कि कानून-व्यवस्था के लिहाज से यह समय संवेदनशील है। इसलिए हमें लगातार सतर्क रहना होगा सतर्क और सावधान,'
बयान में यह भी कहा गया है कि सीएम योगी ने कहा कि स्थानीय सरकार को मुहर्रम के अवसर पर संबंधित धार्मिक नेताओं और शिक्षाविदों के साथ मजबूत सड़क-सुरक्षा उपायों के कार्यान्वयन के बारे में चर्चा करनी चाहिए। धार्मिक जुलूसों में हथियारों का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए. दूसरे धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली कोई भी घटना न होने दी जाए।
शरारती तत्व दूसरे समुदाय के लोगों को बेवजह भड़काने की कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए. प्रतिदिन शाम को पुलिस बल को पैदल गश्त करनी चाहिए। पीआरवी 112 को सक्रिय रखें। अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए।
रिपोर्ट विनय पाठक