Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 वाराणसीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी (Varanasi) आएंगे। सीएम पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में प्रबुद्धजन के साथ संवाद करेंगे। । सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट हो गया है।  जानकारी के अनुसार 1 मई को शिवपुर में उनकी जनसभा होगी


 सीएम पहले पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। जिसके बाद वहां से सड़क मार्ग से पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस पहुंचेंगे। सीएम प्रबुद्धजन से संवाद कर उन्हें सरकार के विकास कार्य और पार्टी की नीतियों से अवगत कराएंगे और निकाय चुनाव में उनका सहयोग मांगेंगे। 


 इसके बाद सीएम पुलिस लाइन से हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। सीएम एक मई को फिर वाराणसी आएंगे। शिवपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वाराणसी में पहले चरण में चार मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार दो मई की शाम थम जाएगा। इसलिए राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है।

इस खबर को शेयर करें: