मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज जाएंगे. वो यहां संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister) आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज प्रयागराज आएंगे। मुख्यमंत्री राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होने आए सरसंघचालक मोहन भागवत से यमुनापार के गौहनिया में मुलाकात करेंगे।
सीएम के आगमन का संभावित कार्यक्रम मंगलवार शाम को जिला प्रशासन के पास आ गया था। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन की तैयारी तेज हो गई है। मंडलायुक्त, एडीजी, आइजी, डीएम, एसएसपी समेत विभिन्न विभागों के अफसरों ने बुधवार सुबह से ही गौहनिया में डेरा डाल दिया है। अफसर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे है.
संघ प्रमुख बैठक के बाद भी प्रयागराज में रुकेंगे
बता दें कि संघ प्रमुख भागवत संगम नगरी में 12 अक्टूबर से ही प्रवास कर रहे हैं। गौहनिया स्थित जयपुरिया कालेज में 16 अक्टूबर से चार दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए वह आए हैं। भागवत अधिवेशन के बाद भी कुछ दिन रुकेंगे। इसमें संघ के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दोपहर में संघ प्रमुख से भेंट करने आएंगे। सीएम योगी के आने का संभावित कार्यक्रम मंगलवार शाम आ गया था। इसको लेकर ही प्रशासन की तैयारियां शुरू हो गईं। डीएम संजय कुमार खत्री बुधवार सुबह ही गौहनिया पहुंच गए और तैयारियों की कमान संभाल ली।