Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 लखनऊः उत्तरप्रदेश मुख्‍यमंत्री ने मंगलवार को यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनहित में संचालित विभागीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यहां जारी एक बयान के अनुसार सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि गांवों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास में आमजन को सहभागी बनाने के लिए ‘मातृभूमि योजना’ की औपचारिक शुरुआत शीघ्र ही की जाएगी.

लोगों ने इस योजना से जुड़कर अपने गांव में अपने पूर्वजों के नाम पर भवन, सड़क, कम्युनिटी सेंटर, आदि बनवाने की इच्छा जताई है. इस योजना से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए. नगरीय क्षेत्र के लिए भी ऐसी योजना का प्रस्ताव तैयार किया जाए. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश से बाहर जाकर बसे राज्य के लोग अगर अपने गांव के विकास के लिये कुछ करना चाहते हैं तो सरकार ने उनके लिये 'उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना' को 10 नवंबर, 2021 को मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी दी थी.

इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति या निजी संस्था किसी ग्राम पंचायत में विकास कार्य, अवस्थापना सुविधा का विकास एवं पंचायतीराज अधिनियम-1947 में प्रावधानित कार्यों को कराना करना चाहता है और कार्य की लागत की 60 प्रतिशत धनराशि वहन करने का इच्छुक है, तो शेष 40 प्रतिशत धनराशि की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी. प्रवक्ता ने बताया था कि 'उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना' के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 'उत्तर प्रदेश मातृभूमि सोसाइटी' का गठन किया जाएगा. सोसायटी को 100 करोड़ की निधि उपलब्ध कराई जाएगी.

रिपोर्ट- विनय पाठक
 

इस खबर को शेयर करें: