Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चुनार/ मिर्जापुरः  सुरभि शोध संस्थान रामबाग चुनार में 9 दिसंबर शुक्रवार को हुआ सामूहिक विवाह  का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. जिसमें 175 जोड़ें का विवाह के बंधन में बंधे. विवाह पूरे विधी विधान से कराया गया जिसमें परिजनों ने जोड़ो को आशिर्वाद दिया साथ ही कन्या पक्ष के पिरवार ने खुशी से अपनी बेटे का कन्या दान किया.

सभी विवाहित जोड़ों को कार्यक्रम के संस्थापक कि ओर से और सरकार कि ओर से एक बक्से में कुछ आभुषणों का सामान, मिठाई व सभी जोड़ों को 35000 रुपए का चेक दिया गया. 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चुनार विधायक अनुराग सिंह, इन्द्र बहादुर पांडेय मा प्रमुख पहाड़ी, मझवा विधायक डॉ विनोद कुमार बिदं,लाल बिहारी यादव मा सदस्य विधान परिषद शिक्षक, आशुतोष सिन्हा मा सदस्य विधान परिषद स्नातक, श्याम नारायन सिंह मा सदस्य विधान परिषद स्थानीय निकाय, रमाशंकर सिंह पटेल मा विधायक मड़िहान.

 जिसमें सभी ब्लाक प्रमुख व सभी कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को साल, तुलसी का पौधा देकर अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर,नागालैंड के बच्चों ने सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में प्रशासन पूरी मुस्तैद दिखाई दी चुनार विधायक अनुराग सिंह ने सभी वर वधु को आशीर्वाद दीया. 


 

इस खबर को शेयर करें: