Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः गंगा में बाढ़ आने के कारण वाराणसी के कई इलाको में पानी भर गया है. साथ ही वाराणसी समेत गाजीपुर और चंदौली जनपद में भी बाढ़ से हालात खस्ता हैं. ऐसे में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी आएंगे. वाराणसी से पहले वो गाजीपुर और चंदौली का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे. वहीं, सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री बाढ़ को लेकर एक समीक्षा बैठक भी करेंगे. आपको बता दें की पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने सासंदिय क्षेत्र में बाढ़ की जानकारी अधिकारीयों संग फोन पर ली थी. अब मुख्यमंत्री  खुद आकर यहां का यायजा लेगें. 

जानकारी के अनुसार सीएम योगी BHU हेलीपैड से सीधे अस्सी घाट पहुंचेंगे. यहां पर NDRF और PAC गोताखोरों की मौजूदगी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का गंगा में नाव के जरिए जायजा लेंगे.  बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानेंगे. इसी के साथ बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री भी बाटेंगे. इसके अलावा गोयनका विद्यालय में बनाये गए बाढ़ राहत शिविर भी पहुंचेंगे और यहां रह रहे लोगों का हाल चाल जानेंगे.
 
इसके उपरान्त सर्किट हॉउस में बाढ़ के हालत से निपटने और बाढ़ के बाद होने वाली परेशानियों को देखते हुए एक समीक्षा बैठक भी करेंगे. मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम भी वाराणसी में करेंगे और अगले दिन सुबह दर्शन-पूजन के बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे.

बता दें कि  मुख्यमंत्री ने मानसून शुरू होने से पहले भी वाराणसी में मंडल स्तर बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग से की थी और प्रदेश के सभी जनपद जो बाढ़ से प्रभावित होते हैं उनके अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया था.

 

इस खबर को शेयर करें: