Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः सीएमओ ने किया सीएचसी दुर्गाकुण्ड का औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के अन्दर वाटर कूलर के पास तथा अन्य स्थानो पर गंदगी पायी गयी. इस पर उन्होंने निर्देशित किया कि चिकित्सालय की साफ सफाई को अविलम्ब कराना सुनिश्चित करे. ओ०पी०डी०कक्ष के निरीक्षण में कोर्इ चिकित्सक वहां उपस्थित नहीं मिला. इस कारण रोगी बाहर एवं अन्दर चिकित्सक का इन्तजार कर रहे थे.

औषधि कक्ष का निरीक्षण में पाया गया कि कक्ष में सभी दवाये व्यवस्थित तरीके से रखा हुआ था और साफ सफाई संतोषजनक था. उन्होंने सम्बंधित फार्मासिस्ट को ड्रग लिस्ट के अनुसार दवा रखने हेतु निर्देशित किया और निर्धारित समय से उपस्थित होकर कार्य करने एवं औधषि कक्ष की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया. पैथालॉजी में सभी उपकरण व सामान अव्यवस्थित तरीके से रखा हुआ था, लैब टेक्नीशियन मानसी को उसे व्यवस्थित तरीके से रखने हेतु उन्होंने निर्देश दिया.

 सीएमओ ने निर्देश दिया कि सभी चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी समय से और निर्धारित ड्रेस कोड में अपने कक्ष में बैठकर करें. चिकित्सालय में सभी ड्यूटियां ड्यूटी रोस्टर के अनुसार सम्पादित की जाय तथा उनका डिस्प्ले भी किया जाय. मरीजों एवं उनके परिजनो हेतु शुद्ध पेय जल की व्यवस्था की जाए. मरीजों के लिये स्ट्रेचर एवं व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी

इस खबर को शेयर करें: