![Shaurya News India](backend/newsphotos/1659696296-WhatsApp Image 2022-08-05 at 1.34.46 AM.jpeg)
मोकामा बिहारः कल गुरुवार की शाम को गोसाई गांव के समीप NH पर तेज रफ्तार पिकअप वैन और बुलेट मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर में बुलेट मोटरसाइकिल सवार मोकामा प्रखंड के शिवनार गांव निवासी विशुनदेव सिंह के पुत्र निशिष सिंह की दुर्घटनास्थल पर ही दुखद मृत्यु हो गई. शिवनार गांव निवासी निशिष सिंह सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर थे और छुट्टी में अपने घर शिवनार गांव आए हुए थे.
रिपोर्ट- रामगोपाल जी