Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय  ने बताया कि चिकित्सालय के ट्रामा सेण्टर में स्थापित ओ०टी० माड्यूलर ओ०टी० है, जो क्रियाशील है। ट्रामा सेण्टर में आये हुए मरीजों को यदि ऑपरेशन की आवश्यकता होती है, तो तत्काल उक्त ओ०टी० संचालित की जाती है। प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक चिकित्सालय के मेन ओ0टी0 में ऑपरेशन का कार्य किया जाता है।

 

ईसीजी आवश्यकतानुसार की जाती है। सी०टी० स्कैन पीपीपी माडल पर आपरेट किया जाता है। सेण्टर संचालक द्वारा अवगत कराया गया है कि एन०एच०एम० से हुई अनुबन्ध के अनुसार सामान्य दिनों में/सामान्य केस में प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 06:00 बजे तक होगा। अपराह्न 02:00 बजे के पश्चात् आपातकालीन स्थिति में केवल चिकित्सक द्वारा कॉल किये जाने पर सी०टी० स्कैन किया जायेगा।

इस खबर को शेयर करें: