Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सोनभद्रः गुरमुरा में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण हो रहा है, जिसको दिसंबर तक पूर्ण करने का समय दिया गया था लेकिन निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यह शायद दिसंबर तक भी कार्य पूरा ना हो पाए. मंत्री का सख्त निर्देश था कि इसे किसी भी सूरत में दिसंबर तक पूरा कर दें, अगले सत्र इस विद्यालय का संचालन होना है. 


विद्यालय के निरीक्षण में कई खामियां दिखाई दिया, जिसे मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को और ठेकेदार को यह कहे कि मानक के विपरीत कोई कार्य नहीं होना चाहिए और जो नक्शा आपको मिला है. उसके तहत ही विद्यालय का निर्माण हो अपने मन से किसी चीज का भी निर्माण बर्दाश्त नहीं होगा.


निरीक्षण के दौरान रास्ते में मंत्री रुक कर घसीया बस्ती मैं गए वहां पर ग्रामीणों को 5 हैंड पाइप तथा प्रधानमंत्री आवास दिलाने का आश्वासन दिया. 
मंत्री महोदय ने कहा कि किसी का भी घर कच्चा नहीं रहेगा सब को पक्का घर मिलेगा. मंत्री से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा कि यह जो काम विपरीत हो रहे हैं. उसके बारे में आप क्या कहेंगे, तो मंत्री तुरंत उठ खड़े हुए और चल दिए.

 

रिपोर्ट- अशोक कनौजिया

इस खबर को शेयर करें: