![Shaurya News India](backend/newsphotos/1672824833-WhatsApp Image 2023-01-04 at 1.05.47 AM.jpeg)
वाराणसीः "संवर्गीय समस्या समाधान संगोष्ठी " का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार नियत समय 1-बजे से 3बजे तक आयोजित करने का प्राविधान नव सृजित कार्यकारिणी संयोजक व सहसंयोजक लेखपाल संघ तहसील राजातालाब इकाई वाराणसी द्वारा किया गया है.
जिसके क्रम में कल मंगलवार को समयानुसार क्रियान्वित कार्य क्रम में लेखपाल संवर्गीय समस्या समाधान रजिस्टर पर संवर्ग द्वारा रखे गए समस्याओं को अंकित किया गया. तहसील स्तरीय समस्या समाधान हेतु तहसीलदार व उप जिलाधिकारी को आमने सामने पारस्परिक बातचीत कर निस्तारण किया जायेगा. जो प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष मान सिंह के साथ निर्णय पत्र दिनांक 18-12-2022की प्रतिलिपि व नव वर्ष की बधाई संदेश तहसीलदार राजातालाब को एवं उप जिलाधिकारी राजातालाब के प्रतिनिधि को सौपा गया.
जिले स्तर की समस्याओं पर विचार करते हुए लिखित पत्र जिला कार्यकारिणी को प्रेषित किया जायेगा. फिर जिले के साथ जिलाधिकारी के बाद आयुक्त महोदय से सम्पर्क कर समस्याओं का समाधान किया जायेगा. उसके बाद कोई निर्णय नहीं हुआ तो प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को राजस्व परिषद व शासन के लिए लिखित पत्रों के सादर अवगत/प्रेषित किया जायेगा.
उपरोक्त बिन्दुओं पर जोरदार ढंग से संघर्ष निहित भावनाओं से अपने पदीय कर्तव्य निष्ठ के साथ आजीवन समर्पित संघर्षशील अतीत को भी याद करते हुए प्रस्तुत किया गया. तहसील व जिला, मण्डल स्तर से प्रदेश कार्य समिति तक प्रतिनिधित्व से सार्थक प्रयासो को अवगत कराया गया. अंत में, प्रशन्नता अनमोल खजाना है. छोटी छोटी बातो पर उसे लूटने न दें. आज की समस्याओ मे मात्र एक समस्या जो बैंक मे लोन लेने वाले मृतक के गारंटर पर वसूली की नोटिस की बात आई, जिसे बैंक मैनेजर से बात कर निस्तारण कर लिया गया.