Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: हाईटेक टाउनशिप बनाने के लिए यूनिटेक कम्पनी द्वारा ली गयी  किसानों की जमीन विक्रय करने से रोकने हेतु सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अब कंपनी के लोगों ने पैंतरा बदल दिया है। किसानों का आरोप है कि कंपनी के पूर्व जीएम एके मुखर्जी ने कंपनी द्वारा छल पूर्वक ली गई.

किसानों की जमीन को अपना व्यक्तिगत संपत्ति बताते हुए किसी कमलदेव यादव नामक व्यक्ति को पावर आफ एटर्नी लिख दिया है। अब वह व्यक्ति जमीन विक्रय के लिए भू माफियाओं के साथ जमीन चिन्हित कर रहा है और विरोध करने पर किसानों को धमकियां दे रहा है।



इन घटनाओं के विरोध में शनिवार को किसानों ने यूनिटेक भगाओ जमीन वापस लाओ संघर्ष समिति के बैनर तले रोहनिया में किसान पंचायत का आयोजन किया। पंचायत में संगठन के अध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह ने कहा कि यूनिटेक कंपनी रोहनिया क्षेत्र के 9 गांव कि 1500 एकड़ जमीन में से 250 एकड़ जमीन किसानों को भय दिखाकर एवं लालच देकर छल पूर्वक बैनामा करा लिया था और बाद में अपने वायदे से मुकर गई।

हाई कोर्ट कंपनी की योजना को निरस्त कर चुकी है और सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की जमीन कंपनी द्वारा बेचे जाने पर रोक लगा रखा है। कंपनी द्वारा किए गए धोखाधड़ी के खिलाफ सैकड़ों किसानों ने रोहनिया और लोहता थाने में यूनिटेक कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत करवाया है जिसमें पुलिस ने कंपनी के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र भी दाखिल कर रखा है।

कंपनी के लोग अब नए पैंतरे से माफियाओं को साथ लेकर किसानों की जमीन बेचना चाहते हैं। ऐसे में किसानों को एकजुट होकर इसका विरोध करना है।
पंचायत के दौरान रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने किसानों को संबोधित करते हुए उनकी लड़ाई में सड़क से लेकर सदन तक साथ निभाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम का संचालन किसान नेता आशीष राय रिंकू ने किया। पंचायत के पश्चात किसानों ने तिरंगे के साथ रोहनिया में ध्वज यात्रा भी निकाला। किसान पंचायत में दिलीप त्रिपाठी, सत्यनारायण राजभर, हरेंद्र सिंह, जिया राम पटेल, यदुनंदन विश्वकर्मा, अरविंद सिंह लल्लन सिंह,  सहित अनेकों किसान मौजूद रहे.

यूनिटेक कंपनी द्वारा हाईटेक योजना के नाम पर इन गांव की ली गई है जमीन कोरौता, पिलखिनी, घाटमपुर, उदयराजपुर, मनियारीपुर, बलिरामपुर, दाउदपुर, ऊंचगांव, तुलाचक है.

जिसमें प्रमुख रुप से रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल धीरेंद्र सिंह सोनू, अपना दल के एस के कार्यकर्ता डॉ नागेंद्र पटेल, दिनेश नारायण सिंह, अभिषेक राय, विवेक सिंह ने रोहनिया में ध्वज यात्रा किसानों के साथ किए आजादी के इस अमृत महोत्सव के उपलक्ष में यह कार्यक्रम किसान लोगों के साथ मिलकर किया गया.

इस खबर को शेयर करें: