Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा शहर में अतिक्रमण एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत आज कैंट रेलवे स्टेशन के सामने नगर निगम प्रवर्तन दल ने अभियान चलाया जिसको देखते ही ठेला पटरी व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया.
 वही ठेला पर सामानों को लेकर भागते हुए दुकानदार नजर आए वहीं कुछ दुकानदारों का सामान सड़क पर गिर जाने से हजारों रुपए की उनके नुकसान हुई. 
आपको बता दें कि ठेला पटरी व्यवसायियों पर आए दिन नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है. इसी के तहत आज कैंट स्टेशन एवं इंग्लिशिया लाइन क्षेत्रों पर कार्रवाई की गई जिससे ठेला पटरी व्यवसायियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
 कई बार प्रवर्तन दल के अधिकारी इनकी सामान भी जब्त कर लेते हैं, और इन पर जुर्माना भी लगाया जाता है. जिसको लेकर हमेशा व्यापारियों में दहशत बनी रहती है.

रिपोर्ट- अनंत कुमार

इस खबर को शेयर करें: