Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः सारनाथ स्थानीय क्षेत्र में आशापुर, सारनाथ व्यापार मंडल के तत्वाधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडे ने कहा कि दिल्ली में एक नाबालिक लड़की के साथ इस तरह की कुरुता पूर्वक घटना हुई. हम सभी इस घटना की घोर निंदा करते हैं. उपस्थिति जनसमूह ने एक सुर में हर प्रकार की घटनाओं को एक निंदनीय कार्य बताते हुए कहा कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो पूरे जिले के व्यापारी एवं सामाजिक संस्थाएं सड़क पर उतर कर इस तरह की घटनाओं के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे.

आज इस मौके पर सारनाथ, आशापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडे, संगीता चौबे, सुधारानी मिश्रा, सोनी, ममता पटेल, सारनाथ, आशापुर व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी प्रदीप श्रीवास्तव, शुभम यादव, सादिक खान, अर्चना, ज्वाला राजभर, सहित क्षेत्र के व्यापार मंडल से जुड़े सभी व्यापारी मौके पर मौजूद थे.

उपस्थित जनसमूह ने अयोध्या में हुए- अनन्या श्रीवास्तव के जघन्य हत्याकांड पर आक्रोश जताते हुए नारी शक्ति संगीता चौबे ने कहा कि आए दिन लड़कियों पर हो रहे अत्याचार और बलात्कार, हत्या की घटनाओं से महिलाओं में बहुत आक्रोश है हम सभी नारी शक्तियां एक सुर से इसका विरोध करते हैं. अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा सरकार द्वारा दिलाने की बात कही गई मौके पर नारी शक्ति कैंडल मार्च भी निकाला गया।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला


 

इस खबर को शेयर करें: