वाराणसीः कैन्ट जीआरपी पुलिस ने 50 गुमशुदा मोबाइल बरामद किया है. ट्रेन में चलते समय स्टेशन पर खोए हुए मोबाइल की जांच पड़ताल कर के मोबाईल के स्वामी को सौंपा गया. वहीं लोगों का कहना है कि कैन्ट स्टेशन से मोबाइल हमार खो गया था हमने सोच लिया कि मोबाइल नहीं मिलेगा. लेकिन वाराणसी पुलिस का श्रेय है कि हमारा खोया हुए मोबाइल को उन्होंने बरामद करके हमें सूचना देकर लौटा दिया. आज हम लोग अपना मोबाइल लेकर बहुत खुशी हुए हैं.
रिपोर्ट- अनंत कुमार