Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi: जिले के रामनगर में 'प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र‘ का शनिवार को कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने फीता काटकर शुभारंभ किया. साथ ही विधायक ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना में मिलने वाली जेनरिक दवाओं के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि यहां बाज़ार दर से करीब 20 से 90 प्रतिशत तक सस्ती मिलेगी. अधिक से अधिक लोगों तक उच्च गुणवत्ता युक्त दवाएं सस्ती दरों में पहुंचे यहीं प्रधानमंत्री का संकल्प है. संपूर्ण भारत में यह एक मुहिम की तरह हर ज़िले में ब्लॉक स्तर पर खोली दुकानें खोली जा रही हैं.

इस मौके पर भाजपा के महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता, संतोष द्विवेदी, जीतेंद्र पांडेय, सभासद रितेश पाल गौतम, राजकुमार सिंह, रितेश राय, माधुरी देवी, लालमणि देवी, अभिषेक पटेल, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार आदि रहे.

इस खबर को शेयर करें: