मिर्जापुरः संत थॉमस इंटर कॉलेज चुनार के प्रागण में "कैरियर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिससे कक्षा 10 एवं 12 की वोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुये छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजकीय पॉलीटेक्निक चुनार मीरजापुर के प्रधानाचार्य के संरक्षण में संस्था स्टाफ द्वारा पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित किया गया एंव जरूरी / आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.
प्रधानाचार्य विवेक मेहरोत्रा के अलावा प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य रश्मि सिंह एवं राज्य प्रमुख मेघा सीवाखान, प्रधानाचार्य सन्त थामस कुमारी एलवीस, प्रबंधक दिसेन्ट परेरा एंव राजकीय हाईस्कूल अदलपुरा सीख मीरजापुर, राजकीय हाईस्कूल खानपुर मगरहा सीखड मीरजापुर के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित प्रतिभाग करते हुये जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाया. राजकीय पॉलीटेक्निक चुनार मीरजापुर श्री राजन श्रीवास्तव, शंकरशरण यादव नृपेन्द्र सिंह, संतोष कुमार, डा० सुधाकर सरोज, नीलम शर्मा, अमित कुमार सिंह, प्रमुद्र राव ने छात्र-छात्राओं के कैरियर जागरूकता कार्यशाला में विशेष योगदान दिया.