Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 आजमगढ़ः निर्दलीय समूह के सदस्य राज बहादुर सिंह चंदेल व डा. आकाश अग्रवाल ने आजमगढ़ के चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा के आत्महत्या की घटना के मुद्दे को उठाया और सदन की कार्यवाही रोककर उस पर चर्चा कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रकरण में अभिभावक की शिकायत पर बिना जांच के प्रधानाचार्य व शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया यह निंदनीय है।

आपको बता दें कि आजमगढ़ के स्कूल में छात्रा के फोन लाने पर प्रधानाचार्य ने टोका तो उसने विद्यालय की बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। छात्रा के अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने बिना जांच के ही स्कूल की प्रधानाचार्य और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। सभी स्कूल सदस्यों की सहानुभूति छात्रा के परिजनों के साथ है मगर बिना निष्पक्ष जांच के प्रधानाचार्य और शिक्षक को गिरफ्तार किए जाने से उनमें रोष भी है। इस प्रकार की घटनाओं से यह स्थिति हो गई है कि स्कूल संचालक और शिक्षक छात्र-छात्राओं को कुछ भी कहने से डरने लगे हैं।

रिपोर्ट- श्वेता सिंह

इस खबर को शेयर करें: