Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 3 मरीजों का  मोतियाबिंद के आपरेशन में फेको (फेमोइमल्सिफिकेशन) विधि द्वारा किया गया।  

फेको फेमोइमल्सिफिकेशन ने अब लोगाें के मनोभाव की स्थितियां काफी बदली हैं। लोग अब गर्मी के दिनों में भी आपरेशन बेहिचक कराते हैं। इस विधि में संक्रमण का खतरा बहुत कम रहता और अस्पताल में भर्ती के बिना ही तत्काल छुट्टी मिल जाती है।इसमें कोई दिक्कत नहीं होती है। कुछ लोग मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए सर्दी का इंतजार करते हैं। यह खुद की ईजाद की हुई बात है। आर.के नेत्रालय के नेत्र रोग विशेषज्ञों का कहना है कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन किसी भी मौसम में सफलतापूर्वक कराया जा सकता है।


देश के जाने माने नेत्र चिकित्सक डा.आर.के ओझा ने कहा कि,यदि मोतियाबिंद का समय रहते ऑपरेशन न कराया जाए तो अधिक पकने पर मोतियाबिंद जनित काला पानी होने का खतरा बना रहता है, जिससे आंख में तेज दर्द होता है। आंख की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती है।आज के आपरेशन शिविर में प्रमुख रूप से मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष  संजय कुमार सिंह  डा.सलिल त्रिपाठी,डा.वन्दना , विवेक राय, अवधेश ओझा,अभय, सुनीता,शाहिल,सूरज, आकांक्षा, सुमंत कुमार मौर्य,सुबाष विश्वकर्मा, रिंकू विश्वकर्मा , राकेश सिंह, छोटे लाल, प्रेम सिंह सहित इत्यादि लोग सम्मिलित रहे।

 

इस खबर को शेयर करें: