Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डीडीयू नगर : गुरुवार को स्थानीय कैलाशपुरी स्थित श्री साईं पब्लिक स्कूल परिसर में सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई गई 


इस अवसर पर श्री साई पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ अनिल यादव ने गुरु गोविंद सिंह जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। इस अवसर पर डॉ यादव ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह एक महान बुद्धिजीवी, योद्धा संगठक एवं निर्माणकर्ता थे।

उन्होंने ही खालसा पंथ की स्थापना की और धर्म एवं समाज की रक्षा करने को  अपने चारों पुत्रों के बलिदान को भी देखा। गुरु गोविंद सिंह ने उन ताकतों का हमेशा विरोध किया जो किसी भी व्यक्ति के मानवाधिकार को हनन करने में आगे आते थे। इसकी प्रेरणा उन्होंने अपने पिता गुरु तेग बहादुर से ली जिन्हें दिल्ली में सरेआम सर कलम कर दिया गया था। धर्म एवं समाज के रक्षक के रूप में गुरु गोविंद सिंह जी को हमेशा याद किया जाएगा और सिख धर्म के अलावा भी अन्य सभी धर्मों के लोग उनसे यही प्रेरणा लेते हैं।

 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकुमार जायसवाल, सीमा पांडेय, रत्ना सिंह, रीता श्रीवास्तव, गीता पाल, चंदा यादव पूनम, रिद्धि तिवारी, पुष्पा देवी, सिद्धार्थ यादव, गिरीश कुमार, शिल्पा खेमानी, रामजी यादव उपस्थित थे।


 

इस खबर को शेयर करें: