![Shaurya News India](backend/newsphotos/1658643310-IMG-20220723-WA0062.jpg)
डीडीयू नगर,चन्दौली: देश भर में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान एवं बलिदान का स्मरण करते हुए देश प्रेम की भावना और प्रबल करने हेतु भारतीय रेल द्वारा आयोजित आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन' सप्ताह का शनिवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ.
इस अभियान हेतु नामित देश के स्वतंत्रता आंदोलन व स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े 75 रेलवे स्टेशनों इनमें से एक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। विदित हो कि 18 से 23 जुलाई तक चले इस अभियान में डीडीयू जंक्शन पर देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम जैसे नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, रन फॉर यूनिटी आदि का आयोजन किया गया.
आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर आयोजित स्थानीय समापन समारोह में सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तदुपरांत मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अतिथि स्वरूप आए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम बली सिंह तथा विभिन्न स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अतिथि के रूप में आए स्वजनों का स्वागत किया गया।
स्वतंत्रता सेनानियों के स्वजनों में सरस्वती देवी स्वर्गीय राम शरण शर्मा की पत्नी, सुदर्शना कुंवर स्वर्गीय श्री कृष्ण की पत्नी, रामरति कुंवर स्वर्गीय बृहस्पति शुक्ला की पत्नी, गिरिजा देवी स्वर्गीय दशरथ राम की पत्नी, संजय शर्मा स्वर्गीय रघुवंश राम के पुत्र, सुमन मिश्रा स्वर्गीय रामचंद्र तिवारी की पुत्री, रंजन साह स्वर्गीय डॉ. राम प्रकाश साह के पुत्र, नित्यानंद स्वर्गीय श्री कृष्ण के पुत्र तथा विष्णु दत्त शुक्ला व अशोक कुमार शामिल रहे। सभी अतिथियों द्वारा इस सम्मान हेतु रेलवे का आभार व्यक्त किया।
मंडल के कलाकारों द्वारा विभिन्न देशभक्ति गीतों के प्रस्तुतीकरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। समारोह के दौरान बड़ी संख्या में रेलकर्मी, यात्री व आमजन उपस्थित रहे।