![Shaurya News India](backend/newsphotos/1684747363-WhatsApp Image 2023-05-22 at 1.41.52 AM.jpeg)
वाराणसीः सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु नारायण पांडेय ने अधिवक्ता राहुल राज को अग्निवीर मामले में जेल में बंद होने के विषय में बताया कि इन्हें फर्जी तरीके से फंसाया गया है. राहुल राज एक अधिवक्ता है अगर किसी अधिवक्ता के साथ कोई मामला बनता है तो उसे बार एसोसिएशन से राय लेकर ही कोई कार्य करना चाहिए.
उन्होंने आगे बताया कि राहुल राज कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव की चुनाव लड़ चुके हैं, जिससे कुछ लोग द्वेष में आकर उनको फंसना चाहते हैं. हम लोग ऐसा होने नहीं देंगे अगर किसी भी अधिवक्ता को राजनीतिक द्वेष में फंसाने का कार्य किया जाएगा तो हम लोग इसकी लड़ाई लड़ेंगे.
रिपोर्ट- अनंत कुमार