Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


मीरजापुरः राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी के जयन्ती के अवसर पर 02 अक्टूबर 2022 को  मण्डलीय जिला चिकित्सालय,  में केन्द्रीय पैथोलॉजी लैब का लोकार्पण किया गया. शासन के मंशा के अनुरूप मण्डलीय जिला चिकित्सालय में क्रेन्दीय लैब होने से चिकित्सालय में इलाज हेतु आए हुए मरीज को अधिकांश जाँचे चिकित्सालय के अन्दर उपलब्ध करायी जायेगी.


 केन्द्रीय लैब में जाँच की सुविधा प्रातः 8:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक दी जाएगी. केन्द्रीय लैब का लोकार्पण  मुख्य अतिथि मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, विशिष्ट अतिथि  विधायक मझवाँ डा0 विनोद बिंद द्वारा किया गया. मण्डलायुक्त ने सबसे पहले डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया गया और वहाँ के भर्ती मरीजों के से रूबरू हुए तत्पश्चात मण्डलायुक्त व  विधायक- मझवाँ के द्वारा केन्द्रीय लैब का लोकार्पण किया गया.


 समारोह की अध्यक्षता डॉ० आर०बी० कमल - प्रधानाचार्य, माँ विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मीरजापुर व डॉ० अरविन्द सिंह प्रमुख अधीक्षक, मण्डलीय जिला चिकित्सालय, मीरजापुर द्वारा किया गया. प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि  मेडिकल कालेज व सम्बद्ध चिकित्सालायों को शासन व प्रशासन के सहयोग से लगातार बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. उनके द्वारा आये दिन चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए कमियों का निराकरण करते हुए मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करना है.


 प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ आर0बी0 कमल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस लैब के संचालित होने से यहां पर शुगर, यूरिन, क्रिटनिन, यूरिक एसिड,  टी0एल0सी0, दी0एल0सी0, सिटी, सी0आर0पी0,  लिपिड प्रोफाइल, विडाल, कोल्सस्ट्राल आदि से संबंधित बायोकेमिस्ट्री एवं हीमटोलॉजी जांच मरीज करा सकते हैं. मंच का संचालन डा० सचिन किशोर- सह आचार्य, माइक्रोबायलॉजी द्वारा किया गया पूर्व प्रधानाचार्य डा० बिश्वजीत दास, केन्द्रीय लैब के प्रभारी चिकित्सक डा० सत्यम व डा० राजन, श्री अनुज कुमार- चिकित्सालय प्रबन्धक, मण्डलीय जिला चिकित्सालय, मीरजापुर, डा० सुनील कुमार सिंह, प्रभारी आपातकालीन विभाग व अन्य चिकित्सकगण मैट्रन इत्यादि उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- भोलानाथ यादव
 

इस खबर को शेयर करें: