Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी राम सेवक गौतम के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त राजेश पाण्डेय ज़ोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा सोमवार को एक चैन स्नैचर को चैन छीनने के 20 मिनट के अंदर ही गिरफ्तार कर लूटी गई को चैन बरामद कर लिया गया.


अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर कार्रवाई की जा रही है. घटना का संक्षिप्त विवरण वादिनी पूजा केशरी पत्नी हेमंत केसरी निवासिनी A 3/213 भगतपुरी राजघाट थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी अपने व्यक्तिगत काम से सोमवार को गोदौलिया गई हुई थी वापस लौटते समय सायं लगभग 17:00 बजे बेनिया से कबीरचौरा की तरफ जा रही थी की एक व्यक्ति निर्जन स्थान देख कर धक्का देदिया और गले में पहनी हुई सोने की चैन छीन कर भागने लगा कि पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर थोड़ी दूर पर मौजूद थाना चौक की फैंटम 16 के कर्मचारीगण द्वारा शोर सुन कर जनता के व्यक्तियों के साथ भागे और दौड़ाकर भागते हुए अभियुक्त को गली में पकड़ लिए तलाशी के दौरान लूटी गई चैन मय लॉकेट के बरामद हुई.


गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक चौक शिवा कांत मिश्र, प्रभारी चौकी पियरी प्रीतम तिवारी, आरक्षी विश्वजीत गोसाई थाना चौक, आरक्षी रंजय कुमार प्रसाद थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, आरक्षी बृजेश प्रताप थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, आरक्षी आनंद कुमार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी थे.

 

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला


 

इस खबर को शेयर करें: