Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः वूटूरी अशोक पुत्र बटुरी सदाशिव निवासी ग्राम जगती याल, जिला जल्दीयाल तेलंगाना अपने मित्रों एवं रिश्तेदार के सात विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन हेतु आए हुए थे.  श्री काशी विश्वनाथ व् मां अन्नपूर्णा भ्रमर दर्शन के पश्चात अपने होटल मारुति पैलेस गेस्ट हाउस जाने हेतु जद्दू मंडी तिराहा के पास शाम 5बजे पहुंचे थे. कि साथ चल रही उनके रिश्तेदार कोली पाका पद्मावती के गले से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अकेली धात की चेन, मूल्य करीब ₹55000 हजार रुपए, को छीन कर भागा, टुरी अशोक ने गले के चेन छीनकर भागने वाले व्यक्ति को दौड़ाकर जनता के सहयोग से पकड़ लिया गया. तथा थाना लक्शा लॉकर पुलिस की  सुपुर्दगी में स्नेचर चोर को पकड़वा दिया गया.

 पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया. कार्यालय में मौजूद हेड मुहर्रिर कपिल देव सोनकर ने पकड़े गए व्यक्ति दीपक झा पुत्र काली झा निवासी पीएससी भूलन पुर के पास, थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष की जामा तलाशी लिया, जिसमें पीली धातु की चेन बरामद हुए. चोरी की चेन कोली पार्का पद्मावती का निकला. बरामद पीली धातु की चेन,को कब्जे पुलिस लेकर हेड मुहर्रिर कपिल देव सोनकर के देखरेख में अंदर माल खाना दाखिल कराया गया। उक्त घटना की सूचना मिलने पर थाना लक्शा प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह ने बूटूरी अशोक को इस साहसिक कार्य की सराहना किया गया.

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला


 

इस खबर को शेयर करें: