सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र संस्कृत मंत्रालय द्वारा आयोजित युवा कलाकार छात्रवृत्ति प्रोग्राम 2020-21 में काशी के होनहार युवा कथक कलाकार ने छात्रवृत्ति प्राप्त कर काशी का मान बढ़ाया. चैतन्य मंगलम कथक नृत्य में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले उत्तर प्रदेश से एकमात्र युवा कलाकार हैं.
इस दौरान चैतन्य मंगलम ने कहा कि भगवान, मेरे माता-पिता और मेरे गुरु के आशीर्वाद से मुझे सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी) से युवा कलाकार छात्रवृत्ति के लिए चुना गया.
यह भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में एक स्वायत्त संगठन के रूप में कार्य करता है. मुझे पूरे उत्तर प्रदेश राज्य से कथक श्रेणी के लिए एकल उम्मीदवार के रूप में चुना गया है. अपना आशीर्वाद सदैव बनाये रखें.
रिपोर्ट- रामविलास यादव