चंदौलीः जनपद में सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन पर अपने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर उसे पूरा करने की मांग जनसभा स्थल पर मंच से की गई. इस दौरान कुछ ऐसी मांगती रही जो कि सरकार के विभिन्न योजनाओं की पोल खोलती हुई नजर आई.
आपको बताते चलें कि चकिया के बीजेपी विधायक ने जब मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने ही सरकार की गड्ढा मुक्त योजना की पोल खोलते हुए चकिया विधानसभा क्षेत्र में तमाम सड़कों के जर्जर होने की बात कही. उन्होंने कहा कि चकिया विधानसभा क्षेत्र में तमाम सड़कें खराब हो गई है जो कि आज तक नहीं बन पाई जिससे आवागमन करने में क्षेत्रीय लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती है और उसे गड्ढा मुक्त कराएं जाने की मांग करते हुए कहा सीएम योगी का ध्यान आकृष्ट कराया और कहा कि अगर इस पर आपकी कृपा हो जाती तो सड़कों का कायाकल्प हो जाता. जिसके बाद बीजेपी विधायक की यह मांग लोगों में चर्चा का विषय बनी रही. इसके साथ ही उन्होंने चकिया विधानसभा क्षेत्र को सूखाग्रस्त करने की मांग के साथ ही नगर के सावित्रीबाई फुले रात की स्नातकोत्तर में तमाम डिग्रियों की पढ़ाई को शुरू करने की मांग की.
हालांकि भाजपा विधायक द्वारा किए गए विभिन्न मांगों को लेकर सीएम योगी ने कुछ भी नहीं कहा. वहीं, अब देखना यह होगा कि क्या खुले मंच से बीजेपी विधायक द्वारा सीएम योगी से किया गया मांग पूरा हो पाता है या फिर नहीं.
रिपोर्ट- कार्तिकेय पांडेय