चंदौली। थाना चकिया पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर थाना चकिया में पंजीकृत मुकदमा धारा 354, व 67ए आईटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त रविप्रकाश पुत्र नंदू प्रसाद निवासी डूही सुहि को डूही सुही नहर पुलिया से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाले टीम में थाना अध्यक्ष चकिया मिथलेश तिवारी, उ0 नि 0 सुनील गिरी, हे0 का0दीपचंद्र गिरी, पीआरडी दिनेश कुमार रहे।
रिपोर्टर- विनय पाठक