Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौलीः जनपद के चकिया मे बुधवार को स्थानीय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. चकिया क्षेत्र मे स्कॉर्पियों में  लादकर 6 गोवंश को तस्करों द्वारा वध हेतु बिहार ले जाया जा रहा था. तभी सूचना पर स्थानीय पुलिस काली जी पोखरा नहर पुलिया गांव कुसही से बरामद कर लिया. अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर पुलिस के चंगुल से फरार हो गए.


 बरामद 6 पशु सहित अदद स्कॉर्पियों को पुलिस स्थानीय कोतवाली चकिया ले आई जहां विधिक कार्रवाई करते हुए तस्करों की छानबीन में जुट गई. गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष चकिया मिथिलेश कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक जनक सिंह, शिवांशु सिंह, वीर बहादुर, हेड कांस्टेबल विनय कुमार पांडे, शामिल रहें.
 

इस खबर को शेयर करें: