Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चमेली देवी की स्मृति में चार दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र "दयालु" द्वारा समापन हुआ ‌ । समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि डीसीपी श्री आर एस गौतम, योग शिक्षक श्री विजय मिश्र, प्रो० एस के दूबे, श्री शिखर श्रीवास्तव, श्री सुशील कुमार,डा अनिल पाण्डेय, श्री शैलेन्द्र "मधुकर", तथा संस्था के संरक्षक डॉ सुशील मिश्र प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा चमेली देवी जी के फोटो पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया।

 

 सभी अतिथियों को माल्यार्पण, अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर अध्यक्ष श्याम कुमार केसरी द्वारा प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि आयुष मंत्री श्री दयाशंकर मिश्र ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा खेल का मानव जीवन में अत्यधिक महत्व है इससे जीवन की सभी व्याधि तथा नकारात्मक प्रभाव खत्म होता है, आजकल व्यक्ति खाने से ज्यादा दवा में खर्च कर रहा है खेल इसको कम करता है।  पहले फाइनल मैच परिणाम इस प्रकार था १- पुरुष डबल विजेता आयुष व चंदू ने २१-१७,१८-२१,२१-११ से यशवर्धन व वीरू हराया, पुरुष सिंगल्स विजेता यशवर्धन १५-११,१५-७से आयुष को हराया, वेटरन डबल विजेता रितेश वर्मा व मनीष सेठ ने १५-८ ,१५-९ से श्याम केसरी व अमित मिश्रा को हराया, अण्डर १५ में विजेता टास एकादमी के देवानंद ने ११-१५,१५-११,१५-१३ से प्रशांत को हराया, अण्डर १३ के विजेता पर्व शाहू ने १५-११,१५-१२ से अभिषेक जायसवाल को हराया, महिला सिंगल्स टास अकादमी की नेहा ने १५-६,१५-१३ से अदिति को हराया, वेटरन सिंगल्स में डा मनोज जायसवाल ने १५-६,१५-११ से अरविंद केसरी हराकर खिताब जीता।

 

 फाइनल मैच पुरुष सिंगल्स के विजेता को ४०००/- तथा उपविजेता को २०००-, पुरुष डबल विजेता को ५०००/- उपविजेता को ३०००/-, जूनियर सिंगल्स को १०००/- और उपविजेता को ५००/- , वेटरन डबल विजेता २०००/- और उपविजेता १०००/- , सिंगल्स महिला विजेता १५००/- और उपविजेता को १०००/-, प्रदान किया गया। गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा शशिभूषण तिवारी, संतोष जायसवाल, अमूल्य सिन्हा, मंसूर अहमद, उत्कर्ष केसरी, उद्भव केसरी, निधि केसरी, आलोक अरोड़ा,डा अनिल सिंह, नुरूल शेख आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती सीमा केसरी ने किया। इस अवसर पर डा राम आसरे सिंह,डा तेजबली सिंह, डा के के ओझा, श्री तापस दास,डा मजरी पाण्डेय, सुरेश सिंह पटेल, कुलदीप समेत कई लोग शामिल रहें.
 

इस खबर को शेयर करें: