Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली/डीडीयू नगरः पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी सदर के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में स्वाट, सर्विलांस टीम चंदौली व मुगलसराय कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मुगलसराय अंतर्गत रवि नगर से चोरी गई स्कॉर्पियो वाहन के संबंध में पंजीकृत मुकदमा के तहत अभियुक्तों को करवत(पड़ाव)थाना मुगलसराय के पास से चोरी हुई. स्कॉर्पियो बिहार का लगा नंबर प्लेट सहित दो अन्य चार पहिया वाहनों के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्तों में इद्दु अंसारी, सूर्य देव यादव, अशरफ अली, दीपक उराव व मोख्तार अंसारी बताए जाते हैं. जिनके पास से पुलिस ने 3 चार पहिया वाहन,1 एल एन(की), 1 ओ बी डी सेंसर मशीन, 4 तमंचा 8 जिंदा कारतूस सहित 6 मोबाइल फोन बरामद हुआ. 

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जो विभिन्न स्थानों से सेन्सर मशीन के सहयोग से चार पहिया वाहन को लॉक तोड़कर स्टार्ट कर चोरी कर लेते हैं तथा वाहनों को सस्ते दामों में बेचकर पैसा आपस में बाट लेते थे,बताया कि बरामद वाहन भी चोरी के हैं।जिन पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

 

रिपोर्ट रौशन सिंह

इस खबर को शेयर करें: