
चंदौली।अलीनगर के लोको कालोनी निवासी 22 वर्षीय युवती खुशबू की हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। युवती के सिरफिरे आशिक ने ही सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेतकर उसका कत्ल कर दिया।
सीओ अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि सिरफिरे आशिक ने सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेत कर खुशबू की हत्या की थी। वह खुशबू की शादी तय होने से नाराज था। जिससे घटना को अंजाम दिया।,सीओ ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।