![Shaurya News India](backend/newsphotos/1688713672-vlcsnap-error017.png)
चंदौली जिले के इलिया थाने की पुलिस ने गुरूवार को जांच के दौरान बेन तिराहे के समीप एक ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली से 74 पेटी अवैध शराब बरामद किया। तस्कर के द्वारा शराब की खेप को बिहार प्रांत पहुंचाने के अनोखा तरिका देख पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। हालांकि टीम ने सक्रियता दिखाते हुए एक अंतरप्रांतीय तस्कर को मौके से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि पुलिस टीम को चकमा देने के लिए उसने ऐसी योजना बनाई थी।
आपको बता दें कि इलिया थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम पुलिस कर्मियों के साथ गुरूवार को बेन तिराहे के समीम बनरसिया रोड पर संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच में जुटे थे। इसी बीच पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर एक ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली को जांच के लिए रोक लिया।
पुलिस कर्मियों ने ट्राली में लदे ईंटों को हटाकर देखा तो लोगों के होश उड़ गए। ट्राली से 60 पेटी एटपीएम ब्रांड की शराब, दस पेटी ब्लू लाइम ब्रांड की शराब तथा चार पेटी रायल चैलेंज ब्रांड की शराब बरामद हुई। ऐसे में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए ट्रैक्टर चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
जिसकी शिनाख्त बिहार प्रांत भभुआ जिले के कुदरा थानाक्षेत्र के जहानाबाद गांव निवासी भरत कुमार माली के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि पुलिस टीम से बचने के लिए उसने ईंट के बीच लोहे का बड़ा बाक्स में शराब रख दिया था। परन्तु पुलिस की सक्रियता के चलते उसे दबोच लिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र बिक्रम सिंह, रमेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, अविनाथ कुमार शामिल रहे।