वाराणसीः कमिश्नरेट वाराणसी के काशी जोन में 5 दरोगा के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए. दरोगा आनंद कुमार चौरसिया के थाना अध्यक्ष बनने के बाद दुर्गाकुंड खाली हुई चौकी रामनगर थाने में तैनात दरोगा अश्वनी राय को दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी बनाया गया है.
सिगरा थाने के सोनिया चौकी प्रभारी रहे दरोगा राधेश्याम सिंह को थाने पर भेजा गया है. चेतगंज थाने से दरोगा कृष्ण मोहन पासवान को सोनिया चौकी प्रभारी बनाया गया है. दरोगा सुमन यादव को चौकी प्रभारी चेतगंज से आदमपुर थाने में तैनाती मिली है. दरोगा मालती प्रजापति को आदमपुर थाने से हटाकर चेतगंज चौकी प्रभारी बनाया गया है.
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी