Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: केंद्रीय चिकित्सालय, ब रे का, वाराणसी में मरीजों के परिजनों द्वारा अराजकता का माहौल फैलाया जा रहा हैँl जो चिकित्सा स्टाफ कोरोना काल मे भगवान का रूप कहा जा रहा था अब उन्ही लोगो के साथ मरीज के परिजनों द्वारा अक्सर अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज किया जा रहा हैँl शनिवार को महिला वार्ड मे भर्ती मरीज सैफुल्ला खातून के परिजन जमील अहमद के द्वारा ड्यूटी पर उपस्थित चंदा सिस्टर, नर्सिंग सुपीरिंटेंडेंट, ब. रे. का, चिकित्सालय मे कार्यरत के साथ बदतमीजी की घटना हुयी, जमील अहमद नें अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी भी दीl

 

केंद्रीय चिकित्सालय, ब. रे. का, वाराणसी में काफ़ी संख्या मे उनके परिजन दिन भर विचरण करते रहते हैँ,और चिकित्सा कार्य मे बाधा पहुँचाते रहते हैँ l अगर ब. रे. का. प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कभी भी अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकताl 


ऐसी ही एक घटना कुछ दिन पहले केंद्रीय चिकित्सालय, ब. रे. का, वाराणसी में हुयी थी, जिसमे मरीजों के परिजनों नें हंगामा किया था, और मेडिकल स्टाफ के साथ अभद्रता की गयी थीl उसके उपरांत प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ब. रे. का. द्वारा चिकित्सा स्टाफ की सुरक्षा के लिए कुछ कदम उठाने का आश्वासन दिया गया था l परन्तु अभी भी वही स्तिथि चल रही हैँl संवाददाता नें इस सम्बन्ध मे प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ब. रे. का से संपर्क करने की कोशिश की परन्तु उनसे संपर्क नहीं हो पाया l

इस खबर को शेयर करें: